गुरु पूर्णिमा के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री टेटवाल ने गिरिराज पर्वत की 21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। इस परिक्रमा में लगभग दो दर्जन लोग शामिल हुए
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने गुरु पूर्णिमा के पहले गिरिराज जी की 21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। इस दौरान उनके साथ पचोर नगर पालिका अध्यक्ष विकास करोटिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष नीलेश वर्मा, और क्षेत्र के दो दर्जन लोग शामिल थे।
राज्यमंत्री टेटवाल ने जतीपुरा में नालियों की अव्यवस्थाओं को देखकर उन्हें अपने हाथों से साफ किया और शुक्रवार से 5 दिवसीय भंडारों का आयोजन भी किया। परिक्रमा के बाद उन्होंने गिरिराज जी से क्षेत्र में अच्छी बारिश और उन्नति की कामना की।