Site icon News Nexuss

एशिया कप के इतिहास में टी20 अर्धशतक लगाने वाली पहली विकेटकीपर बन गईं

ऋचा घोष एशिया कप के इतिहास में टी20 अर्धशतक लगानेवाली पहली विकेटकीपर बन गईं

Richa Ghosh Indian cricketer ,icc asia cup women 2024

 

पावरप्ले में जल्दी विकेट गंवाने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने सिर्फ 26 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से तूफानी अर्धशतक बनाया। ऋचा महिला एशिया कप के इतिहास में टी20 अर्धशतक लगाने वाली पहली विकेटकीपर बन गईं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रचा। जब ऋचा बल्लेबाजी करने उतरी तो भारत का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 106 रन था। लेकिन, इसके बाद भारत ने आखिरी 8 ओवर में 95 रन बनाए. भारतीय पारी के 15वें ओवर में ऋचा ने आखिरी ओवर में 4 चौकों के साथ कहर बरपाया. ऋचा ने आखिरी पांच गेंदों पर लगातार पांच चौके लगाए और इस तरह भारत ने आखिरी 12 गेंदों पर कुल 37 रन बनाए और भारत ने पहली बार टी20ई में 200 रन का आंकड़ा पार किया. ऋचा 29 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटीं और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।
अब दीजीए बधाई 🎉🎉🎉

Exit mobile version